नई दिल्ली: भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ धरना-प्रदर्शन कर रहे पहलवानों ने खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के साथ बुधवार को बैठक की। लगभग छह घंटे चली इस बैठक के दौरान कई मुद्दों पर सहमति बनने की बात कही जा रही है।
वहीं बैठक के उपरांत खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने मीडिया को बताया कि पहलवानों के साथ हुई बातचीत साकारात्मक रही। कई मुद्दों पर गंभीरता से बात हुई है। अनुराग ठाकुर ने कहा कि 15 जून तक यौन शोषण के आरोप के मामले में जांच पूरी कर चार्जशीट दाखिल किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि जल्द ही रेसलिंग फेडरेशन के अध्यक्ष का चुनाव कराया जाएगा। साथ ही रेसलिंग फेडरेशन की आंतरिक शिकायत समिति भी बनाई जाए जिसकी अध्यक्षता कोई महिला करे तो बेहतर है। वहीं बैठक में पहलवानों ने उनपर हुए एफआईआर वापस लेने की मांग करते हुए 15 जून से पहले धरना पर्दशन नहीं करने की बात भी रखी है।
बताते चले कि भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ बीते 18 जनवरी से पहलवानों ने मोर्चा खोल रखा है। जंतर-मंतर पर कई दिनों तक पहलवानों ने धरना दिया। संघ के अध्यक्ष पर महिला पहलवानों ने यौन शोषण के गंभीर आरोप लगे है। इधर बीते चार जून को गृहमंत्री अमित शाह ने पहलवानों से बात की थी। मामले की जांच चल रही है।