Khabarcell.com
जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने एक कायरतापूर्ण घटना को अंजाम दिया है। गुरुवार की देेर रात बांदीपोरा इलाके में प्रवासी मजदूर को आतंकियों ने गोली मार दी। गंभीर हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी मौत हो गई।

मृतक मूल रूप से बिहार का रहनेवाला मोहम्मद अमरेज (19वर्ष) बताया जा रहा है। वह बिहार के मधेपुरा जिले का रहनेवाला था। बताते चले कि धारा 370 हटने के बाद देश के अलग-अलग हिस्सों से गरीब मजदूरी करने जम्मू-कश्मीर जाने लगें हैं। इससे पूर्व भी आतंकियों ने ऐसी घटनाओं को अंजाम दिया है।

वहीं शुक्रवार को अनंतनाग में आतंकियों ने एक पुलिसकर्मी गुलाम कादिर को भी गोली मार दी। इलाज के दौरान गुलाम कादिर की भी मौत हो गयी।

By Admin

error: Content is protected !!