नई दिल्ली: देश के वर्तमान चीफ जस्टिस एनवी रमना इस माह 26 अगस्त को रिटायर होंगे। इधर उन्होंने अपने उत्तराधिकारी के नाम की घोषणा कर दी है। इसे लेकर उनकी ओर से कानून मंत्री को पत्र भी सौंप गया है। जिसपर राष्ट्रपति ने अपनी मुहर लगा दी है। सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश यूयू ललित देश के अगले 49वें चीफ जस्टिस होंगे। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा उन्हें शपथ दिलाकर पदभार सौंपा जाएगा।