कोडरमा: टीडीएच फाउंडेशन के द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में कोडरमा जिले के माइका माइंस क्षेत्र की अंडर -14 आयु वर्ग की बालिकाओं ने ख़िताब जीता। वहीँ अंडर-18 आयु वर्ग की किशोरिया उप विजेता रही। प्रतियोगिता से खिलाडियों के लौटने पर ग्रामीणों एवं पंचायत प्रतिनिधियों ने उनका भव्य स्वागत किया। जीत की ख़ुशी में बंगाखलार के ग्रामीणों ने जुलुस निकाला और डीजे की धुन पर झूमकर लोगों ने खूब जश्न मनाया।

ग्रामीण इलाकों से पहली बार राज्य स्तरीय कबड्डी खेलने आये किशोरियों के प्रयासों को झारखंड राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य उज्जवल प्रकाश तिवारी एवं टीडीएच के प्रमुख आनिन्दित रॉय चौधरी ने खूब सराहा। उन्होंने विजेता एवं उप विजेता टीम को मैडल एवं प्रमाण पत्र देकर उनका उत्साह वर्धन किया।

स्थानीय मुखिया शिवशंकर राय ने कहा कि समर्पण संस्था के प्रयास से आज हमारे गांव की बच्चियां राज्य स्तर पर अपनी प्रतिभा और पहचान बिखेर रही है। वे जागरूक हो रही हैं एवं अपने अधिकारों के लिए आवाज उठा रही है। उन्होंने समर्पण के प्रयासों की सराहना की है।

वहीं पूर्व पंचायत समिति सदस्य मनोज दास ने कहा कि कबड्डी टीम की कोच सोनाली कुमारी पर हमें गर्व है। उनके अथक प्रयास से कोडरमा जिला की बालिका कबड्डी टीम को जीत प्राप्त हुई है। इस उपलब्धि पर समर्पण संस्था के सचिव इन्द्रमणि साहू ने कहा कि संस्था का यह प्रयास जारी रहेगा।

By Admin

error: Content is protected !!