India won Asia cup 2023 by defeating Sri LankaIndia won Asia cup 2023 by defeating Sri Lanka

6.2 ओवर में भारतीय टीम ने जीत लिया फाइनल मैच

15.2 ओवर में 50 रनों में सिमट गई श्रीलंका की टीम

Asia cup 2023: भारतीय टीम ने श्रीलंका की टीम को एशिया कप के फाइनल में करारी मात देकर खिताब पर कब्जा जमा लिया है। इसके साथ ही भारत 8वीं बार एशिया कप का विजेता बना है।कोलंबो के आर. प्रेमदास स्टेडियम में रविवार को फाइनल मैच खेला गया।

श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की। जिसमें भारतीय गेंदबाजों के सामने श्रीलंका की टीम बुरी तरह लड़खड़ा गई। 15.2 ओवर में श्रीलंका की टीम महज 50 रनों पर सिमट गई। श्रीलंकाई बल्लेबाज कुसल मेंडिल ने सर्वाधिक 17 रन बनाया। भारतीय गेंदबाज मो. सिराज ने 6 विकेट, हार्दिक पांड्या ने 3 और जसप्रीत बुमराह ने 1 विकेट लिए।

यह भी पढे़ं – भक्तिभाव से हुई सृष्टि के शिल्पकार भगवान विश्वकर्मा की पूजा

वहीं बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 6.1 ओवरों में आसानी से 51 रन बनाकर फाइनल मैज जीत लिया। भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल ने 19 गेंद पर 27 और इशान किशन ने 18 गेंद पर 23 रन बनाया। मो.सिराज को मैन ऑफ द मैच और कुलदीप यादव को Asia cup 2023 का मैन ऑफ द सीरीज चुना गया है।

 

Image courtesy social media

By Admin

error: Content is protected !!