Asian Games 2023: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने जीता गोल्ड

Asian Games 2023: चीन के हांग्जो में चल रहे एशियन गेम्स में सोमवार को भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने फाइनल मैच जीतकर गोल्ड मेडल हासिल कर लिया है। भारतीय महिला ने शानदार प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका की टीम को 19 रनों से करारी मात दी है।

पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 116 रन बनाए। बल्लेबाज स्मृति मंधना ने 46 और जेमिमा रोड्रिग्स ने 42 रनों का योगदान दिया।जवाबी पारी में श्रीलंका की टीम 20 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 97 रन बना सकी। श्रीलंका की हसिनी परेरा ने सर्वाधिक 25 रन बनाए। भारतीय गेंदबाज टिटास सिंधु ने तीन विकेट लिया और फाइनल जीतकर गोल्ड मैडल भारत के नाम कर लिया।

यह भी पढे़ं- रांंची विश्वविद्यालय में आयोजित करम महोत्सव में शामिल हुए राज्यपाल

बताते चलें कि एशियन गेम्स में भारत का यह दूसरा गोल्ड मैडल है। इससे पहले पुरूषों के शूटिंग मुकाबले में भारत को पहला गोल्ड मैडल हासिल हुआ है।

 

Image courtesy social media

By Admin

error: Content is protected !!