रामगढ़ : केकेसी प्लस टू उच्च विद्यालय सयाल के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों के द्वारा नमामि गंगे योजना अंतर्गत प्रभात फेरी निकाला गया। प्रभात फेरी विद्यालय प्रांगण से निकलकर पोड़ा गेट होते हुए सीमाना, डोम धौड़ा, फुटबॉल ग्राउंड, स्टाफ कॉलोनी, पोड़ा मंदिर से वापस विद्यालय प्रांगण पहुंचा। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने अपने हाथों में तख्तियां लेकर नमामि गंगे, जल ही जीवन है, जल है तो कल है, जल को बचाना है जीवन को बचाना है सहित कई नारे भी लगाए। प्रभात फेरी में मुख्य रूप से विद्यालय के प्रधानाध्यापक संजीत राम, शिक्षक रंजीत राम, रविंद्र कुमार दुबे, रविंद्र प्रसाद, रूपेश कुमार विश्वकर्मा, अर्जुन कुमार बाउरी, लिपिक कुमार प्रत्युष, सृष्टि, निकिता, प्रेम कुमार, अमन, विक्की, सुमन, साधना सहित कई छात्र-छात्राएं शामिल थे।

By Admin

error: Content is protected !!