रांची: वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट के तीन मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारत ने साउथ अफ्रीका को हरा दिया। मैच रविवार को रांंची के जेएससीए स्टेडियम में खेला गया। साउथ अफ्रीका की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की। जिसमें टीम ने सात विकेट के नुकसान पर 278 रन बनाये। साउथ अफ्रीका कीरांंची-दूसरे-वनडे- टीम के बल्लेबाज एडन मारक्रम ने सर्वाधिक 89 गेंद पर 79 रन बनाये। वहीं रीजा हेंड्रिक्स ने भी 74 रनों की अर्द्ध शतकीय पारी खेली। भारतीर गेंदबाज सिराज ने 10 ओवर में 38 रन देकर तीन विकेट हासिल किये।
वहीं जवाबी पारी में भारतीय टीम ने सात विकेट से साउथ अफ्रीका पर जीत दर्ज की। श्रेयस अय्यर ने नाबाद 113 रन और ईशान किशन ने 93 रन बनाये। दोनों ने 161 रनों की साझेदारी की। जबकि टीम इंडिया के कप्तान शिखर धवन सातवें ओवर में 13 रन बनाकर आउट हो गये। वहीं शुभम गिल 28 रन बनाकर आउट हुए। वहीं मैच का दर्शकों ने जमकर आनंद उठाया। दर्शकों में सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सहित कई गणमान्य लोग शामिल रहे।