पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच होगी T-20 वर्ल्ड कप में फाइनल की टक्कर
Khabarcell.com
T-20 वर्ल्ड कप के महत्वपूर्ण सेमीफाइनल मुकाबले में भारत को हराकर इंगलैंड फाइनल में पहुंच गया है। इसके साथ ही भारत के टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के चैंपियन बनने का सपना टूट गया है। एडिलेड में गुरुवार को हुए मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 169 रनों का लक्ष्य इंग्लैंड को दिया। जवाबी पारी में इंग्लैंड ने बिना कोई विकेट गंवाये 27 गेंद रहते मैच जीत लिया। इंग्लैंड के ऑपनर बल्लेबाज एलेक्स हेल्स ने 86 और कप्तान जोस बटलर ने 80 रन बनाये।
भारतीय टीम के विराट कोहली और हार्दिक पांड्या ने अर्द्ध शतकीय पारी के बावजूद इंग्लैंड ने बेहद आसानी से सेमीफाइनल का महत्वपूर्ण मुकाबला जीत लिया। पूरे मैच में इंग्लैंड की टीम हावी रही।
13 नवंबर को मेलबोर्ड मैदान में पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच T-20 वर्ल्ड कप के लिए फाइनल मैच खेला जाएगा।