फाइनल मैच में बिरसा आर्मी स्पोर्ट्स कल्ब उल्लातू को 1-0 से हराया
ओरमांझी (रांंची) : जेएसएफ क्लब बरतुआ द्वारा आयोजित पांच दिवसीय फुटबाल टूर्नामेंट का फाइनल मैच बिरसा आर्मी स्पोर्ट्स क्लब उल्लातू बनाम एसएफ क्लब सोसो के बीच गुरुवार को खेला गया। जिसमें एसएफ क्लब सोसो ने बिरसा आर्मी स्पोर्ट्स क्लब उल्लातू को 1-0 से पराजित कर टूर्नामेंट पर अपना कब्जा जमा लिया। विजेता टीम एसएफ क्लब सोसो के विशाल करमाली ने 28 मिनट में गोल किया।
इससे पूर्व फाइनल मैच में बतौर मुख्य अतिथि आजसू पार्टी के जिला सचिव रामधन बेदिया विशिष्ट अतिथि आरपीआई पार्टी के प्रदेश महासचिव प्रीतम सांड लोहरा उपस्थित थे। मुख्य अतिथि आजसू पार्टी के जिला सचिव रामधन बेदिया विशिष्ट अतिथि आरपीआई पार्टी के प्रदेश महासचिव प्रीतम सांड लोहरा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का उद्घाटन किया।
विजेता टीम को मिला 31 हजार का नकद इनाम
जिप सदस्य सरीता देवी, मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष दीपक बड़ाइक, कांग्रेस पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष तुलसी खरवार ने विजेता टीम एसएफ क्लब सोसो को 31000 रूपया नगद एवं शिल्ड, द्वितीय पुरस्कार बिरसा आर्मी स्पोर्ट्स क्लब उल्लातू को 21000 रुपया नगद एवं शिल्ड, तृतीय पुरस्कार नगरा बेड़ा को 5000 रूपया एवं शिल्ड, चौथा पुरस्कार युवा एफसी ओरमांझी को 4000 रूपया नगद एवं शिल्ड देकर सम्मानित किया।
टूर्नामेंट को सफल बनाने में इनका रहा योगदान
टूर्नामेंट को सफल बनाने में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय प्रभारी अमुल्य निरज खलखो, उप प्रमुख रिझुवान अंसारी, रविन्द्र गुप्ता, संतोष गुप्ता, मुखिया सावित्री देवी, आयोजन समिति के अध्यक्ष प्रवेश कुमार भोगता, सचिव बिनोद बेदिया, कोषाध्यक्ष कामेश्वर बेदिया, उप सचिव अमरनाथ भोगता, उपाध्यक्ष रामराज महतो, निलाम्बर खरवार, शंकर करमाली, रामप्रसाद बेदिया, विशुन बेदिया, कुलेश्वर करमाली, रिंकी देवी, संजू देवी, अजय करमाली, महावीर महतो, चंद्र शेखर चौधरी, चमरलाल भोगता, विपत करमाली, दिनेश करमाली, रमेश कुमार महतो सहित कई खेलप्रेमियों का सराहनीय योगदान रहा।