रांची : इंटरनेशनल मार्शल आर्ट एकेडमी के तत्वाधान में शनिवार से दो दिवसीय अंतर जिला कराटे प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। जिसकी मेजबानी बिशप हार्टमैन एकेडमी करेगी। प्रतियोगिता की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है। अन्य जिलों के खिलाड़ी रांची पहुंच गये हैं। प्रतियोगिता में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी भी भाग लेंगे।
एकेडमी के तकनीकी निर्देशक रेंसी सुनील किस्पोट्टा ने बताया कि प्रतियोगिता का उद्घाटन 25 जून को दो बजे मुख्य अतिथि पद्मश्री मुकुंद नायक और विशिष्ट अतिथि बिशप हार्टमैन एकेडमी के प्राचार्य टी किंडो के द्वारा किया जाएगा।
प्रतियोगिता का समापन 26 जून को शाम 4:00 बजे होगा। जिसमें अतिथि के रुप में झारखंड राज्य की पहली महिला राज्यसभा सांसद महुआ माजी एवं झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अजय नाथ शाहदेव शामिल रहेंगे।