रामगढ़: महाविद्यालय रामगढ़ के खेल मैदान में जिला स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी का फुटबॉल बालक/बालिका प्रतियोगिता 2022-23 का समापन हुआ। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में जिले के उप विकास आयुक्त नागेंद्र कुमार सिन्हा ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए उप विकास आयुक्त ने सराहना की। उन्होंने हारने वाले खिलाड़ियों को निराश ना होने व अगली बार और बेहतर प्रयास करने के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से आप सभी खिलाड़ियों ने खेल दिखाया है इससे यह साफ हो जाता है कि आने वाले समय में हमारे देश का भविष्य खेल के क्षेत्र में काफी अच्छा होने वाला है।
कार्यक्रम के दौरान जिला खेल पदाधिकार हलधर कुमार सेठी ने स्वागत भाषण देते हुए उप विकास आयुक्त सहित अन्य अतिथियों का कार्यक्रम में शामिल होने के लिए धन्यवाद किया वहीं उन्होंने सभी खिलाड़ियों से कहा कि जिला प्रशासन खेल के क्षेत्र में खिलाड़ियों के विकास के लिए लगातार कार्य कर रहा है वही उन्होंने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं भी दी।
फाइनल मुकाबले के दौरान अंडर- 14 बालक में पतरातू बनाम दुलमी में पतरातू प्रखंड, अंडर-17 बालक में पतरातू बनाम चितरपुर में पतरातु प्रखंड, अंडर-17 बालिका में मांडू बनाम दुलमी में मांडू प्रखंड विजयी रहा। फाइनल प्रतियोगिता के दौरान जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ असीम कुमार, कार्यपालक दंडाधिकारी रामगढ़ सीमा आइंड, क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी जगन्नाथ लोहरा, जिला योजना पदाधिकारी समीर कुल्लू, जिला खेल पदाधिकारी हलधर कुमार सेठी, सहायक जिला जनसंपर्क पदाधिकारी शशांक शेखर मिश्र, मोहम्मद कमरुद्दीन, डे बोर्डिंग फुटबॉल प्रशिक्षण केंद्र रामगढ़ भोला नाथ महली, निर्णायक मंडली से अजय डीसुलवा, सुनील मुंडा, छोटू दस, बीएन राय, बल किशुन, मोहित मुंडा, तकनीकी से आशीष कुमार दास, कुलदीप कुमार, सोनू करमाली, प्रकाश महतो, सूरज मुंडा सहित अन्य उपस्थित थे।