PM E-Drive: इलेक्ट्रिक वाहन आधारित परिवहन व्यवस्था को लेकर पीएम ई-ड्राइव के तहत बड़ी पहल की शुरुआत हो चुकी है। जल्द ही देश भर में पीएम ई-ड्राइव योजना के तहत 72000 ईवी चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए जाएंगे। इसके लिए 2000 करोड़ रूपये आवंटित किए गए हैं। ये ईवी चार्जिंग स्टेशन फिलहाल 50 राजमार्गों के अलावा मेट्रो सिटी, बड़े टोल प्लाजा, हवाई अड्डों और रेलवे स्टेशनों को कवर करेंगे।
इसे लेकर केंद्रीय मंत्री एचडी कुमारस्वामी ने पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय और भारी उद्योग मंत्रालय के वरीय अधिकारियों संग बैठक भी की है। जिसमें ईवी चार्जिंग के लिए बुनियादी ढांचे की तैयारी को लेकर चर्चा की गई है।
बताते चलें कि PM E-Drive योजना का उद्देश्य स्वच्छ परिवहन को सक्षम बनाना और जीवाष्म ईंधन पर निर्भरता कम करने हेतु ईवी आधारित इको सिस्टम को तैयार करना है। परियोजना की सफलता से भारत में परिवहन से होनेवाले प्रदूषण में कमी आएगी और इससे निर्बाध इलेक्ट्रिक मोबिलिटी भी प्राप्त हो सकेगी।