India’s Hypersonic missile: ओडिशा के तट स्थित एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप से रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने बीती रात भारत की पहली लंबी दूर की हाइपरसोनिक मिसाइल के उड़ान का सफल परीक्षण किया। इस दौरान डीआरडीओ के वैज्ञानिक और सैन्य विभाग के कई अधिकारी मौजूद रहे।

इसके साथ ही भारत उन चुनिंदा देशों में शामिल हो गया है जिनके पास इस प्रकार की उन्नत सैन्य तकनीक है। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ‘एक्स’ पर इसकी जानकारी साथ करते हुए इसे ऐतिहासिक उपलब्धि बताया है। परीक्षण की सफलता पर उन्होंने डीआरडीओ और सेना को बधाई दी है।

जानकारी के अनुसार यह हाइपरसोनिक मिसाइल 1500 किलोमीटर तक काफी मात्रा में विस्फोटक सामग्री ले जा सकता है। इसे हैदराबाद के एपीजे अब्दुल कलाम मिसाइल प्रयोगशाला और डीआरडीओ की प्रयोगशाला में कई औद्योगिक भागीदारों के सहयोग से डेवलप किया गया है।

By Admin

error: Content is protected !!