Khanan prahari app: अवैध खनन पर कोयला मंत्रालय की मुहीम

Khanan prahari app: अवैध खनन की गतिविधियों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से कोयला मंत्रालय ने महत्वपूर्ण कदम उठाया है। मंत्रालय ने ‘खनन प्रहरी एप्प’ लॉन्च किया है। जो नागरिकों को जियो-टैग तस्वीरों और मौलिक सूचनाओं से अवैध खनन की रिपोर्टिंग करने का अधिकार देता है। इससे संबंधित कोयला खदान निगरानी और प्रबंधन प्रणाली (C.M.S.M.S) वेब पोर्टल भास्कराचार्य इंस्टीट्यूट ऑफ स्पेस एप्लिकेशन एंड जियोइंफॉर्मेटिक्स, गांधीनगर और सीएमपीडीआई, रांंची के सहयोग से विकसित किया गया है।

बताया जाता है कि अवैध खनन से भारतीय अर्थव्यवस्था पर जहां असर पड़ता है, वहीं पर्यावरण को भी नुकसान होता है। अवैध खनन में शामिल लोगों के जीवन के लिए भी खतरा बना रहता है। इस खतरे से निबटने और जनता की भागीदारी से अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए यह एप्प महत्वपूर्ण कदम है।

गोपनीयता के साथ कर सकते अवैध खनन की शिकायत

इस एप्प से आम उपयोगकर्ता तस्वीरों और अवैध खनन संबंधित ब्योरा देकर सूचना दे सकता है। यह एप्प जीपीएस लोकेशन की सुविधा देते हुए तस्वीरों के जियो-टैगिंग की भी स्वीकृति देता है। साथ ही शिकायत करता की पहचान में पूरी तरह से गोपनीयता भी बरती जाती है। वहीं अवैध खनन के शिकायत कर्ता को शिकायत संख्या भी प्राप्त होती है। जिससे वह शिकायतों की स्थिति को आसानी से ट्रैक भी कर सकता है।

यह भी पढ़ें- रिहा होंगे राज्य के जेलों में आजीवन सजा काट रहे 28 कैदी

अब तक अवैध खनन के 78 मामलों पर हुई है कार्रवाई

खनन प्रहरी एप्प पर अबतक 483 शिकायतें दर्ज हुई हैं। जिनमें 78 शिकायतों का सत्यापन कर उचित कार्रवाई भी की जा चुकी है। खनन प्रहरी एप्प  ( khanan prahari app) गूगल प्ले स्टोर (Google play store) और आईफोन के लिए एप्पल प्ले स्टोर (apple play store) पर उपलब्ध है।

By Admin

error: Content is protected !!