OnePlus Open: वनप्लस का फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च, जानें खासियतOnePlus Open foldable smartphone launched, know its features

OnePlus Open: मुंबई में वनप्लस कंपनी ने अपनी 10वीं सालगिरह पर गुरुवार को पहला Foldable Smartphone लॉन्च किया। फोन की बॉडी कार्बन फाइबर, टाईटेनियम फ्रेम और स्टेनलेस स्टील से बनी है। जबकि इसका वजन 238 ग्राम बताया जाता है। यह Smartphone दो रंगों  वोगायर ब्लैक और ग्रीन में उपलब्ध है।

यह फोन 1,39,999 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च हुआ है। कंपनी की ऑफिशियल साइट और कॉमर्शियल साइट्स पर इसकी प्री बुकिंग हो रही है। 27 अक्टूबर से फोन की बिक्री शुरू हो जाएगी।

ये हैं OnePlus Open की खासियत

OnePlus Open फोन के फीचर्स की बात करें तो फोन की डिस्प्ले 6.31 इंच है। फोन अनफोल्ड करने पर स्क्रीन 7.82 इंच तक हो जाती है।

इसमें Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है। फोन 16GB रैम और 512GB स्टोरेज के साथ आता है।
फोन में Oxygen Operating System हैं। जो कि मल्टि टास्किंग के लिहाज से बेहतर है।

इसे भी पढ़ें – झारखंड प्रशासनिक सेवा के 20 अधिकारी एलआरडीसी के पर हुए पदस्थापित

इसमें 64 Mega Pixels का टेलीफोटो कैमरा है। कैमरे के जरिए 4k video शूट किया जा सकता है। इसमें अल्ट्रा रेजिस्टेंट जूम विथ AI सेंसर दिया है। फोन में तीन पावरफुल सेंसर हैं। 4808 MAH की बैटरी है जो फास्ट चार्ज होती है। 

By Admin

error: Content is protected !!