This electric car will soon be seen in IndiaThis electric car will soon be seen in India

ब्रिटिश कंपनी MG की इलेक्ट्रिक कार AIR EV

Khabarcell
दुनिया में इलेक्ट्रिक वाहनों का बाजार बढ़ता जा रहा है। भारत में भी इलेक्ट्रिक वाहन की डिमांड तेज हो गई है। देशी-विदेशी कंपनियां तेजी से स्कूटी, बाइक और कार का उत्पादन बढ़ा रही हैं। इस कड़ी में ब्रिटिश कंपनी एमजी (MG) अपनी छोटी कार AIR EV ( एयर ईवी) को जल्द ही भारतीय बाजार में उतारेगी। जनवरी 2023 में इसके लॉन्च होने की संभावना जताई जा रही है।

AIR EV कार टाटा नैनो से भी छोटी है। लेकिन यह टू सीटर है और लुक, स्पेस और इंटीरियर को देखते हुए प्रीमियम क्लास की बताई जा रही है। भारत में इस कार की कीमत को लेकर अबतक घोषणा नहीं की गई है। अनुमान लगाया जा रहा है कि कीमत 8.50 से 11.79 लाख के बीच हो सकती है।

हालांकि इंडोनेशिया में यह कार Wuling Air EV के नाम से पहले ही लॉन्च हो चुकी है। जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान कार ने लोगों को खासा आकर्षित किया। 

इलेक्ट्रिक कार के पावरट्रेन सिस्टम में लगभग 20kWh-25kWh की क्षमता वाला बैटरी पैक और 40bhp का इलेक्ट्रिक मोटर शामिल होगा। जानकारी के अनुसार एक बार चार्ज करने पर यह कार 200-300 किलोमीटर रेंज का सफर तय कर सकती है। टॉप स्पीड 100 Kmph और इससे ज्यादा भी हो सकती

By Admin

error: Content is protected !!