आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के युग में Doordarshan की इंट्री
Doordarshan: आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के युग में दूरदर्शन की इंट्री होनेवाली है। डीडी किसान (DD kishan) 26 मई को नये अंदाज के साथ आएगा। इस दिन चैनल आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस आधारित दो नये AI एंकर “कृष”और “भूमि” लॉन्च करने जा रहा है। ये एंकर देश-दुनिया की लगभग 50 भाषाओं में बात कर सकते हैं और 24 घंटे न्यूज पढ़ सकते हैं।
देश का पहला सरकारी चैनल होगा डीडी किसान
इस संबंध में कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय ने एक प्रेस रिलीज जारी की गई है। जिसमें बताया गया है डीडी किसान आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के युग में इंट्री करनेवाला देश का पहला सरकारी चैनल होगा। चैनल पर AI एंकर कृष और भूमि लॉन्च किए जाएंगे। एंकर हुबहू इंसान की तरह होंगे और इंसान की तरह ही काम करेंगे। ये बिना थके 24 घंटे न्यूज पढ़ सकेंगे और कृषि संबंधित देश-विदेश की खबरें दर्शकों तक पहुंचाएंगे।
बताते चले कि Doordarshan का कृषि आधारित डीडी किसान चैनल 26 मई 2015 को लॉन्च किया गया था। जिसका उद्देश्य देश में कृषि क्षेत्र से जुड़े लोगों को समसामयिक जानकारी उपलब्ध कराते हुए कृषि क्षेत्र का समग्र विकास करना है।