जमशेदपुर में धूमधाम से मनी भामाशाह की 477वीं जयंती

तैलिक साहू महासभा ने बांटा खिचड़ी, हलवा और शर्बत 

एग्रीको ट्रांसपोर्ट मैदान से निकली भव्य शोभा यात्रा

जमशेदपुर: अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा पूर्वी सिंहभूम जिला कमेटी के तत्वावधान में मंगलवार को भामाशाह की 477वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। अवसर पर जिला अध्यक्ष राकेश साहू के नेतृत्व में  भामाशाह चौक (एमजीएम अस्पताल गोलचक्कर) पर जयंती समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ तैलिक साहू समाज के गणमान्य लोगों द्धारा संयुक्त रूप से भामाशाह के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इससे पहलेे जिलाध्यक्ष राकेश साहू के नेतृत्व में एग्रीको ट्रांसपोर्ट मैदान से शोभायात्रा निकाली गयी। जो एग्रीको सिग्नल होते हुए भालूबासा रोड़ से साकची गोल चक्कर होते एमजीएम गोलचक्कर भामाशाह चौक पहुंची। इस दौरान जय भामाशाह, जय तेली समाज, दानवीर भामाशाह अमर रहें नारे से लौहनगरी गूंजायमान रही। इस बीच भालुबासा चौक पर आकाश जयसवाल के नेतृत्व मे शोभा यात्रा मे शमिल लोगो के बीच फल वितरण किया गया। वहीं अध्यक्ष राकेश साहू को सम्मानित किया गया। अवसर पर सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक हजारों लोगों के बीच शीतल जल, शर्बत, हलवा और खिचड़ी भोग का वितरण किया गया। 

मौके पर जिला अध्यक्ष राकेश साहू ने कहा कि लोकहित और आत्म सम्मान के लिए अपना सर्वस्व दान कर देने वाली उदारता के इस गौरव पुरूष की प्रेरणा को चिरस्थाई रखने के लिए बिहार, छतीसगढ़, मध्यप्रदेश, राजस्थान समेत कई प्रदेशों में इनके नाम से कई योजनाएं भी चलाई जाती है। जब भी दानवीरता की बात होगी, उनमें महादानी भामाशाह का नाम सबसे पहले आएगा। भामाशाह ने हल्दी घाटी की युद्ध मे पराक्रमी राजा महाराणा प्रताप का तन, मन, धन से सहयोग देकर जो मिसाल पेश की है, वह हमारे पीढ़ियों को प्रेरणा देगी। वे दानवीरता के साथ मातृभूमि के प्रति अपने अगाध समर्पण के लिए भी जाने जाते हैं।

वही कोषाध्यक्ष सुरेश कुमार ने कहा कि वो दानवीर व त्यागी पुरूष थे। स्वदेश, धर्म व संस्कृति की रक्षा को वो हर समय तत्पर रहते थे। राणा के पास नहीं पैसा ,पैसै के बिना नहीं सेना, तब भामाशाह बढ़े आगे,लेकर रुपया पैसा गहना वह धन क्या अवसर आने पर जो, त्याग भाव दिखला न सका। देश धर्म की रक्षार्थ अपना सब कुछ महाराणा प्रताप को दान करने वाले दानवीर तेली समाज के गौरव वैश्य शिरोमणि महाराजा रुभामाशाह जी की जयंती पर कोटिशः नमन किया।

कार्यक्रम का संचालन मिथलेश साव और महामंत्री पप्पू साहू ने किया। जबकि धन्यवाद ज्ञापन शिवलोचन शाह ने किया। अवसर पर सरायकेला खरसावां के जिलाध्यक्ष गोपाल साहू, वरीय उपाध्यक्ष शिवलोचन साह, रंजीत कुमार साव, जिला सचिव अशोक साहू, संजय शाह, राजेश प्रसाद, कृष्णा देव प्रसाद, चंदन काशी, जुगसलाई थाना क्षेत्रीय अध्यक्ष वीरेंद्र साहू, उलीडीह थाना क्षेत्रीय अध्यक्ष राजेश साहू, टेल्को गरुड़ भाषा क्षेत्रीय कमेटी अध्यक्ष प्रेम दास, गोलगुरी थाना क्षेत्रीय अध्यक्ष अजय शाह, अमन साहू, लाल भट्टा क्षेत्रीय अध्यक्ष राजू साहू, बाबूडीह क्षेत्रीय अध्यक्ष अमित शाह, कल्याण नगर क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रवीण साहू, छाया नगर प्रभारी उमेश साहू, मुन्ना साहू, गौतम साहू, चंद्रिका प्रसाद, महिला अध्यक्ष पूजा साहू, स्वेता कुमारी, युवा अध्यक्ष आदित्य धनराज साह, मनोज गुप्ता संतोष साव डॉ ऋषिकेश, अधिवक्ता विनोद शाह, विनोद साव श्रवण साव विकाश साव क्षेत्रीय अध्यक्ष रवि शंकर साहू, रमेश साव, महादेव साव, विनोद साव, राजू साव, अनिल साह, शैलेंद्र कुमार, संतोष साहू, सागर साव, अमन साव, गोलू साव, उमेश शाह, राजू साव, दीपक साव, सूरज साव, महेश साव राकेश साव मनोज साव करण गोराई राजू दास विशाल कुमार आदि समाज के गणमान्य लोगों को पगड़ी एवं अंग वस्त्र पहनाकर सम्मानित किया गया।

By Admin

error: Content is protected !!