रामगढ़: टाटा स्टील फाउंडेशन ने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का किया आयोजन

रामगढ़:  टाटा स्टील वेस्ट बोकारो डिवीज़न ने मंगलवार को टाटा स्टील फ़ाउंडेशन के सहयोग से कोंफ्रेस हाल में मतदाता जागरूकता सत्र का आयोजन किया। जिसके माध्यम से क्षेत्र के नागरिकों को चुनाव में बढ़ चढ़ कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया गया।

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि रामगढ़ उपायुक्त चंदन कुमार सहित रामगढ़ अनुमंडल पदाधिकारीश्री आशीष गंगवार, उप निर्वाचन पदाधिकारी रवीद्र कुमार गुप्ता  चीफ़ सीईपी, वेस्ट बोकारो डिवीज़न, राजेश कुमा,र बीडीओ मांडू संजय कोंगारी और सीओ मांडू मुद्दसत नज़र मंसूरी शामिल रहे

इस अवसर पर रामगढ़ उपायुक्त चंदन कुमार ने लोगो से ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि आम चुनाव -2024 में इस बार रामगढ़ जिले का मतदान का लक्ष्य 85 % है। और जिले के हर मतदाता का यह कर्तव्य है कि वो अपने मतदान का प्रयोग कर एक ज़िम्मेवार नागरिक की भूमिका निभाएँ।

उन्होंने कहा  कि जिला प्रशाशन ने सभी मतदान केन्द्रों में आवश्यक बुनियादी सुविधाओं की व्यवस्था की है। टाटा स्टील वेस्ट बोकारो डिवीज़न ने भी अपने क्षेत्रों के बूथो पर पीने का पानी, व्हील चेयर और शौचालय की व्यवस्था की है जो सरहनीय है।

इस मौके पर अन्य अधिकारियों ने भी मतदाताओं से ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील की और लोकतांत्रिक प्रक्रिया में नागरिक भागीदारी और सक्रिय भागीदारी के महत्व पर जोर दिया। वहीं उप निर्वाचन पदाधिकारी रामगढ़ ,रवीद्र कुमार गुप्ता  ने उपस्थित सभी लोगों को मतदाता प्रतिज्ञा दिलवाई।

सत्र में रिश्ता प्रोजेक्ट के किशोरों द्वारा एक मनोरम नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया गया। साथ ही मतदाता मार्गदर्शिका का वितरण भी किया गया। कार्यक्रम के अंत में हस्ताक्षर बोर्ड पर हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया जिसका आरंभ  उपायुक्त चंदन कुमार  ने किया।

कार्यक्रम का संचालन अदित्य कुमार सिंह, यूनिट हेड, टाटा स्टील फ़ाउंडेशन, वेस्ट बोकारो ने किया ।मौके पर टाटा स्टील और टाटा स्टील फ़ाउंडेशन के अधिकारी कर्मचारी, जन प्रतिनिधि और बढ़ी संख्या में मतदाता उपस्थित थे।

By Admin

error: Content is protected !!