बीडीओ ने लंबित आवास योजनाओं का लिया जायजा, दिये निर्देशBDO took stock of pending housing schemes, gave instructions

बारियातू (लातेहार): प्रखंड के टोटी व अमरवाडीह पंचायत के कई गाँवो में लंबित आवास योजना निर्माण कार्य का बीडीओ दीपाली भगत ने निरीक्षण किया. बीडीओ ने 2019-20 से लेकर 2021-22 तक का लंबित प्रधानमंत्री आवास योजना, अम्बेडकर आवास योजना का निरीक्षण किया।

जहाँ अमरवाडीह, चेडरा, रहेया, पिपराडीह, टोटी मे महेंद्र यादव, महेश कच्छप, अमीर गँझू, कपिलदेव गंझु, रुकवा देवी, हिरवा देवी, गंगाधर गंझु सहित अन्य लाभुकों से मिलकर अविलम्ब कार्य करने का निर्देश दिए, वहीं बताया गया की दो से तीन वर्ष पूर्व प्रथम किस्त की राशि बैंक खाता मे विभाग द्वारा भेज दी गई है, परन्तु आवास निर्माण कार्य अबतक प्रारम्भ नहीं की गई है. उक्त कई लाभुकों को आवास निर्माण करने के लिए प्रखंड कार्यालय से नोटिस भी दी गई थी परन्तु कार्य प्रगति नहीं होने के कारण बाध्य होकर बीडीओ ने पुलिस बल का सहयोग लेकर अमरवाडीह, टोटी, चेडरा पहुंची. जहाँ लाभुकों से अविलम्ब आवास कार्य निर्माण कराने का निर्देश दिया गया. कहा गया कि समय पर आवास निर्माण कार्य नहीं किया जाता है तो वैसे लाभुकों पर नियम संगत कार्रवाई की जाएगी.

मौके पर पीएम आवास कोऑर्डिनेटर शशि कुजूर, पंचायत सेवक चंदन कुमार सहित कई स्वयंसेवक मौजूद थे.

By Admin