यूपी के भदोही जिला में अगलगी की भीषण दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई है। जबकि 50 से ज्यादा लोग झुलस गये हैं। रविवार की देर शाम नरथुआ के एक पूजा पंडाल में नाटक मंचन के दौरान आग लग गई। देखते-देखते आग भड़क उठी। जिसकी चपेट में पंडाल में मौजूद श्रद्धालु आ गये। घटना में एक महिला और दो बच्चों की मौत हो गई है। जबकि 50 लोग झुलस गये है।
अगलगी की सूचना पर दमकल की टीम पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। गंभीर रूप से घायलों को बीएचयू अस्पताल ले जाया गया है। घटना के बाद पुलिस और प्रशासन के वरीय अधिकारियों ने स्थिति का जायजा लेते हुएघायलों का हाल जाना। आग की वजह शॉट सर्किट बताई जा रही है।