भुरकुंडा और आसपास दूसरे दिन भी होली की मची रही धूम

रंग-अबीर से सराबोर रहे लोग, दिनभर छायी रही मस्ती

रामगढ़: भुरकुंडा कोलायंचल और इसके आसपास ग्रामीण क्षेत्र में दूसरे दिन मंगलवार को भी होली का पर्व उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया। सुबह से ही लोगो को होली के रंग में रंगे दिखे। छोटे छोटे बच्चे एक दूसरे को रंग अबीर गुलाल लगाते हुए नजर आए। वहीं युवाओं में भी होली का  जम कर आनंद उठाया। भुरकुंडा कोयलांचल, भदानीनगर और बासल क्षेत्र में हर्षोल्लास से लोगों ने होली खेली।

Holi celebrations continued for the second day in Bhurkunda and surrounding areas

कोयलांचल में छाया रहा होली का खुमार

क्षेत्र के सयाल, सेंट्रल सौंदा, सौंदा डी, रीवर साइड अन्य जगह पर लोगों ने मंगलवार को जमकर होली खेली। सीसीएल की विभिन्न कॉलोनियों में स्थानीय लोग रंग-अबीर से सराबोर मस्ती करते दिखे। एक दूसरे के घरों में जाकर लोगों ने रंग-गुलाल लगाये और स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद उठाया। जगह-जगह होली गीतों पर युवा नाचते झूमते देखे गये।

छिटपुट मारपीट की हुई घटनाएं

पर्व के दौरान हल्की-फुल्की झड़प और मारपीट की घटनाएं भी हुई। भुरकुंडा ओपी क्षेत्र के पोड़ा में हुई मारपीट में नंदलाल उर्फ संजय घायल हुआ है। वहीं जवाहरनगर के उपर धौड़ा पगला आश्रम में दो परिवार के बीच रंग अबीर लगाने को लेकर मारपीट का मामला सामने आया है। एक युवती चोटिल बताई जा रही है। दोनों मामले भुरकुंडा ओपी पहुंचे है। पुलिस मामले से संबंधित लोगों से पूछताछ और जांच पड़ताल कर रही। वहीं बासल थानाक्षेत्र में सोमवार की शाम सात बजे सड़क दुर्घटना में अज्ञात व्यक्ति घायल हो गया। जिसे बासल पुलिस ने उपचार के लिए पतरातू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया। छिटपुट मामलों के बीच होली का त्योहार भुरकुंडा क्षेत्र में शांतिपूर्ण तरीके से मना। 

 

By Admin

error: Content is protected !!