Khabarcell.com
मध्यप्रदेश के जबलपुर में सोमवार को भीषण आग लग गई। हादसे में 10 लोगों की मौत की जानकारी मिली है। जबकि कई घायल भी बताये जा रहे हैं। जिन्हें दूसरे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार शिवनगर स्थित न्यू लाइफ मल्टी स्पेशियलिटी अस्पताल में सोमवार की दोपहर शॉट सर्किट से आग लग गयी। आग काफी तेजी बहुमंजिला अस्पताल में फैल गयी। घटना में 10 लोगों की मौत हो गई। जिससे चार लोग अस्पताल के स्टाफ बताये जा रहे हैं। फायरब्रिगेड की टीम आग बुझाने और रेस्क्यू में लगी हुई है। हालांकि घटना में मृतकों और घायलों की संख्या को लेकर आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है।