रांची : झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अमिताभ चौधरी का मंगलवार की सुबह हृदयाघात से निधन हो गया। हृदयाघात होने पर अमिताभ चौधरी को अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने निधन की पुष्टि की।
पूर्व आईपीएस अधिकारी के निधन पर सूबे के नेता और अधिकारियों में शोक व्याप्त है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सहित कई नेता उनके आवास पर पहुंचे और अमिताभ चौधरी को श्रद्धांजलि दी। बताते चले कि अमिताभ चौधरी जेपीएससी के चेयरमैन भी रह चुके हैं।