Meeting of Latehar District Education Establishment CommitteeMeeting of Latehar District Education Establishment Committee

अधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

रिपोर्ट: संजय राम 

लातेहार : उपायुक्त भोर सिंह यादव की अध्यक्षता में जिला शिक्षा स्थापना समिति की बैठक उपायुक्त कार्यालय कक्ष में आयोजित की गई। बैठक में प्रतिनियोजन, पदस्थापन आदि विषयों पर बिंदुवार विचार-विमर्श कर उपायुक्त द्वारा पदाधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिया गया।

बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा जानकारी दी गई कि सात शिक्षकों का प्रतिनियोजन एवं छह शिक्षकों का पदस्थापन हेतु अनुमोदन किया गया है। इस संबंध में उपायुक्त ने प्राप्त सूची पर चर्चा करते हुए प्रतिनियोजन एवं पदस्थापन के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

बैठक में उपायुक्त द्वारा विद्यालयों की आधारभूत संरचनाओं को विकसित करने हेतु आवश्यक व्यवस्था एवं समस्याओं पर विचार-विमर्श किया गया। इस दौरान विद्यालयों में पेयजल, शौचालय, विद्युत, विद्यालयों में मध्यान्ह भोजन की वर्तमान स्थिति, जिले की विद्यालयों की आधारभूत सुविधाओं आदि विभिन्न विषयों की विस्तृत समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया गया।

बैठक में परियोजना निदेशक विंदेश्वरी ततमा, उप विकास आयुक्त सुरेन्द्र कुमार वर्मा, जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रिंस कुमार व अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

By Admin

error: Content is protected !!