एक निजी चालक की भी मौत

छत्तीसगढ़: सूबे के दंतेवाड़ा जिले में माओवादी नक्सलियों ने बुधवार को बड़ी घटना को अंजाम दिया है। मिली जानकारी के अनुसार नक्सलियों ने जिला के अरनपुर में डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (DRG) के वाहन को निशाना बनाया है। ब्लास्ट में डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड का वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इस हमले में 10 जवान शहीद हो गये। जबकि एक निजी ड्राइवर की भी मौत हो गई है। 

शहीद जवानों में जोगा सोढ़ी, मुन्ना राम कड़ती, संतोष तामो, दुल्गो मंडावी, लखमू मरकाम, जोगा कवासी, हरिराम मंडावी, राजू राम करटम, जयराम पोड़ियाम, जगदीश कवासी सहित ड्राइवर धनीराम यादव शामिल हैं। 

घटना की जानकारी पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से बात की है। घटना की पूरी जानकारी लेते हुए केंद्र से हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया है।

वहीं नक्सली हमले पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि नक्सलियों के खिलाफ लड़ाई अंतिम दौर में चल रहा है। नक्सलियों को किसी भी सूरत में छोड़ा नहीं जाएगा। योजनाबद्ध प्लानिंग कर नक्सलवाद को समाप्त करेंगे।

 

Image courtesy Social Media

By Admin

error: Content is protected !!