16 फरवरी को मैट्रिक-इंटर की परीक्षा, 15 फरवरी को ही मूर्ति विसर्जन करने का निर्देश

बड़कागांव: सरस्वती पूजा को लेकर बड़कागांव थाना परिसर में शांति समिति की बैठक अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कुलदीप कुमार की अध्यक्षता और थाना प्रभारी विनोद तिर्की के संचालन हुई। बैठक में सरस्वती पूजा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर विचार विमर्श किया गया।

इस दौरि बड़कागांव अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कुलदीप कुमार ने कहा कि सरस्वती पूजा व परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से सफल हो। वैसा कोई कार्य न करें कि जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़े। वहीं पुलिस निरीक्षक अनिल कुमार और थाना प्रभारी विनोद तिर्की ने कहा कि मूर्ति विसर्जन के समय सूर्य मंदिर से लेकर 14 माइल बरवाडीह तथा ढेंगा तक बडी गाडियां पर पाबंदी रहेगी। किसी  प्रकार की असामाजिक गतिविधियों और सोशल मीडिया पर किसी प्रकार की अफवाह फैलानेवाले की सूचना पुलिस को जरूर दें।

बैठक के दौरान धन्यवाद ज्ञापन करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी जितेंद्र कुमार मंडल ने कहा कि मूर्ति विसर्जन 15 फरवरी को ही कर लें। क्योंकि 16 फरवरी को मैट्रिक तथा इंटर का परीक्षा है।

मौके पर एसडीपीओ कुलदीप कुमार, बीडीओ जितेंद्र कुमार मंडल, पुलिस निरीक्षक अनिल कुमार ,जिप सदस्य सुनीता देवी, उपप्रमुख वचनदेव कुमार, मुखिया संघ प्रखंड अध्यक्ष रंजीत कुमार मेहता, मुखिया मो.तकरीमुल्ला, पंसस रितेश ठाकुर, प्रमुख प्रतिनिधि हेमंत भुइयां, मुखिया प्रतिनिधि राजकुमार साव, कृष्णा सिंह, पंचम महतो,  सोनू इराकी, बड़कागांव पश्चिमी भाजपा मंडल कार्वाहक अध्यक्ष सह महामंत्री इंद्रभूषण, नरसिंह प्रसाद, शिवशंकर मेहता उर्फ़ शिबू, गुलाब राम सहित दर्जनों लोग शामिल थें।

By Admin

error: Content is protected !!