उरीमारी (हजारीबाग): क्षेत्र में राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन और कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा सघन जनसंपर्क अभियान चलाकर इंडिंया गठबंधन के हजारीबाग लोकसभा प्रत्याशी जेपी पटेल के पक्ष में वोट अपील की जा रहे हैं।

इस क्रम में यूनियन के क्षेत्रीय सचिव सह हजारीबाग कांग्रेस के उपाध्यक्ष राजू यादव के नेतृत्व में बुधवार को बरका-सयाल एरिया के सयाल ‘डी’ आउट सोर्सिंग खुली खदान, सहित परियोजना के पीट ऑफिस में सीसीएल कर्मियों और आउट सोर्सिंग कर्मियों के बीच जनसंपर्क अभियान चलाया गया।

इस दौरान कर्मियों से कांग्रेस उम्मीदवार जेपी पटेल को भारी बहुमत से जीताने की अपील की गई। राजू यादव ने कहा कि जेपी पटेल संसद में मजदूरों की आवाज बुलंद करेंगे। आउटसोर्सिंग में काम करनेवाले कर्मियों की रोजगार की सुरक्षा और निर्धारित न्यूनतम मजदूरी की गारंटी सुनिश्चित करने का काम करेंगे।

मौके पर पोटंगा मुखिया चरका करमाली, विस्थापित संघर्ष मोर्चा सचिव महादेव बेसरा, सयाल डी परियोजना सचिव सतेंद्र सिंह, डॉ. जी आर भगत, एससी/एसटी/ ओबीसी काउंसिल के सचिव गणेश राम, राजकुमार सिंह, बालगोबिंद मेहता, कैलाश शर्मा,चंदू जायसवाल, संजय यादव,अजय मिश्रा, दीपक यादव सहित कई उपस्थित थे।

By Admin

error: Content is protected !!