रीवर साइड के एक अन्य आवास में भी हुई चोरी

रामगढ़: भुरकुंडा ओपी क्षेत्र के रीवर साइड में चोरों ने सीसीएलकर्मी के क्वार्टर का ताला तोड़कर एक लाख से अधिक मूल्य के सामान की चोरी कर ली है। घटना के संबंध में भुक्तभोगी सीसीएलकर्मी पप्पू सिंह ने बताया कि बताया कि उनका एक मकान भुरकुंडा में भी है। जहां छठ पूजा को लेकर दो दिन पहले गये हुए थे। वापस लौटने पर क्वार्टर का ताला टूटा हुआ पाया। अंदर जाने पर अलमारी खुला हुआ और सामान बिखरे हुए मिले।

भुक्तभोगी पप्पू सिंह ने बताया कि लगभग 7000 रुपये नकद सहित भाई को शादी में मिले जेवरात और नये बरतनों की चोरी की गई है। उन्होंने कहा कि अनुमान के अनुसार एक से डेढ़ लाख रूपये मूल्य के सामान चोरी हुए हैं। मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है। बताते चलें कि भुरकुंडा कोलियरी में कार्यरत पप्पू सिंह कोल फील्ड मजदूर यूनियन के भुरकुंडा शाखा सचिव भी हैं।

वहीं बुधबाजार में स्थानीय कामता प्रसाद के आवास में भी चोरी का मामला सामने आया है। घर के लोग छठ पूजा पर बाहर गये थे। वापस लौटने पर चोरी का पता लगा। जानकारी के मुताबिक चोरों ने कामता प्रसाद के आवास से हजारों रुपये के सामान की चोरी की है। 

By Admin

error: Content is protected !!