Telangana: कांग्रेसी नेता रेवंत रेड्डी ने गुरूवार को तेलंगाना के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। हैदराबाद के एलबी स्टेडियम में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में राज्यपाल डॉ. तमिलिसाई सुंदरराजन ने उन्हें मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई। वहीं राज्यपाल ने भट्टी विक्रमार्क ने उप मुख्यमंत्री और 10 अन्य विधायकों ने भी मंत्री पद की शपथ दिलाई।
अवसर पर कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी, राहुल गांधी, कर्नाटक सीएम एम. सिद्धारमैया सहित तेलंगाना कांग्रेस के कई नेता मौजूद रहे।
बताते चले कि विधानसभा चुनाव तेलंगाना में सतारूढ़ बीआरएस को हराकर कांग्रेस पार्टी ने बहुमत से जीत दर्ज की है। रेवंत रेड्डी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष है और उन्होंने कोडंगल विधानसभा क्षेत्र से जीत दर्ज की है। वे तेलंगाना के दूसरे सीएम बने हैं। 2013 में अलग राज्य के रूप में तेलंगाना के गठन के बाद से के.चंद्रशेखर राव दो टर्म मुख्यमंत्री रहे।
Image source:X