रामगढ़: भुरकुंडा के थाना चौक स्थित निःशुल्क पुस्तक एवं कपड़ा बैंक के समक्ष गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास एवं उमंग के साथ मनाया गया। इस अवसर पर संरक्षक भुवनेश्वर मेहता औऋ संस्थापक अनामिका श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से झंडोतोलन किया।
वहीं सभी ने एक स्वर में राष्ट्र गान गाया। कार्यक्रम के दौरान समाज में बेहतर कार्य करने के लिए भुवनेश्वर मेहता को अंगवस्त्र देकर कमिटी के लोगों ने सम्मानित किया।
मौके पर संस्थापक सदस्य पंकज कुमार, शक्ति कुमार, मनोज सिन्हा, सतीश ठाकुर, अंजू ठाकुर, सीमा मुखर्जी, मनोज सिन्हा, सुभाष सिंह, मोनू सिंह, अजीत वर्मा, राहुल वर्मा, अमित रजक, चंद्रमणि प्रसाद, शुभम पासवान, दीपक कुमार, ऋषि कुमार, पीयूष कुमार, अंकित चंद्रवंशी, श्रवण कुमार, सतीश ठाकुर, नैना कुमारी सहित अन्य उपस्थित थे।

