c-Vigil App: 79,000 complaints of code of conduct violation received so far

99 प्रतिशत शिकायतों का हुआ समाधान

नई दिल्ली: भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव को लेकर जारी किए गए C-Vigil app को लेकर आम लोगों में जागरूकता काफी बढ़ी है। सतर्क और जागरूक मतदाताओं में यह काफी लोकप्रिय हो रहा है। आम चुनाव 2024 की घोषणा के बाद से एप्प के माध्यम से अबतक आचार संहिता उल्लंघन के 79 हजार शिकायतें मिली हैं। जिसमें 99 प्रतिशत  मामलों का समाधान किया गया  है। इनमें 89 प्रतिशत मामलों का निपटारा 100 मिनट से भी कम समय में किया गया। 58 हजार 500 शिकायतें अवैध होर्डिंग्स और बैनरों की रहीं। 1400 शिकायतें वोटरों को पैसे और शराब के प्रलोभन दिए जाने से संबंधित थीं। इसके साथ ही कई शिकायतें अग्नेयास्त्र प्रदर्शन और वोटरों को धमकी से संबंधित भी रही।

C-Vigil एप्प चुनावी निगरानी की दिशा में भारतीय निर्वाचन आयोग का एक प्रयास है। आम निर्वाचन-2024 की घोषणा के दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने नागरिकों से इस एप्प का उपयोग कर आचार संहिता उल्लंघन और वोटरों को प्रलोभन देने की शिकायतें करने की अपील की थी। जिससे और भी बेहतर तरीके से स्वच्छ और निष्पक्ष चुनाव कराया जा सके।

इस एंड्रॉयड एप्लिकेशन से आम नागरिक सीधे तौर पर जिला नियंत्रण कक्ष, रिटर्निंग अधिकारी और उड़न-दस्ता टीमों से जुड़ते हैं। एप्प का कैमरा ऑन करने के साथ ही ऑटोमेटिक जीयो टैगिंग की सुविधा उपलब्ध हो जाती है। जिससे शिकायतों की विश्वसनीयता बढ़ जाती है और स्थान की सटीक जानकारी भी उपलब्ध हो जाती है। एप्प पर कोई भी यूजर आसानी से शिकायतें भेज सकता है। जिसके बाद उन्हें यूनीक आईडी मिलती है। जिससे वे शिकायत की अधतन स्थिति की जानकारी मोबाइल पर ही प्राप्त कर सकते हैं। इस प्रक्रिया में शिकायतकर्ता अपनी पहचान गोपनीय भी रख सकता है।

By Admin

error: Content is protected !!