रामगढ़: सिविल सर्जन कार्यालय के सभागार में सिविल सर्जन डॉ. महलक्षमी प्रसाद और जिला कुष्ठ पदाधिकारी डॉ. तूलिका रानी की संयुक्त अध्यक्षता में विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर संगोष्ठी सह जांच शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ  दीप प्रज्वलित कर किया गया।

अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. महालक्ष्मी प्रसाद ने संबोधित करते हुए कहा कि मधुमेह पर नियंत्रण अपने जीवनशैली मे सुधार एवं 30 वर्ष के उपरांत नियमित स्वास्थ्य जांच के द्वारा किया जा सकता है। जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा सभी केन्द्रों पर जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

वहीं जिला नोडल पदाधिकारी डॉ. तूलिका रानी ने कहा कि भोजन को संतुलित रखते हुए अपने BMI(Body Mass Index) को नियंत्रित रखकर भी मधुमेह के खतरे से बचा जा सकता है। कार्यक्रम में जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ. स्वराज ने कहा कि मधुमेह दो तरह के होते हैं और दोनों ही हमारे शरीर के लिए हानिकारक हैं और मधूमेह मानव शरीर के विभिन्न अंगों किडनी, आँख, हृदय आदि पर हानिकारक प्रभाव डालते हैं।

कार्यक्रम के दौरान कार्यालय मे उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मियों का जांच किया गया। कार्यक्रम मे जिला प्रबंधन इकाई के सभी पदाधिकारी औल कर्मी उपस्थित थे।

By Admin

error: Content is protected !!