National : उत्तराखंड के केदारनाथ में हेलिकॉप्टर क्रैशnational Helicopter crashes in Kedarnath, Uttarakhand

पायलट समेत सवार 6 लोगों की मौत

National: उत्तराखंड में मंगलवार को एक हैलीकॉप्टर क्रैश हो गया। हादसा केदारनाथ से दो किलोमीटर दूर स्थित गरूढ़चट्टी के समीप हुआ है। जिसमें पायलट समेत छह लोगों की मौत की सूचना मिल रही है।

मिली जानकारी के अनुसार गुप्तकाशी से हेलिकॉप्टर ने उड़ान भरी। जिसपर पायलट सहित छह लोग सवार थे। केदारनाथ घाटी से ठीक पहले गरूढ़चट्टी में हैलिकॉप्टर क्रैश हो गया। हादसे के बाद राहत कार्य शुरू कर दिया गया। हादसे में सभी छह लोगों के मारे जाने की जानकारी मिल रही है। मृतकों की पहचान और हेलिकॉप्टर किस वजह से क्रैश हुआ इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। 

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने घटना में दुख व्यक्त करते ट्वीट किया है कि गरुढ़चट्टी में दुर्भाग्यपूर्ण हेलीकॉप्टर क्रैश में कुछ लोगों के हताहत होने का अत्यंत दु:खद समाचार प्राप्त हुआ है।

राहत और बचाव कार्य हेतु National Disaster Response force और जिला प्रशासन की टीम घटनास्थल पर पहुंच चुकी है। घटना के विस्तृत जांच के आदेश दे दिए गए है।

By Admin