नई दिल्ली: भारत सरकार के कोयला मंत्रालय ने वित्त वर्ष 2023-24 में कोयला उत्पादन के क्षेत्र में वृद्धि हासिल की है। अगस्त माह में कोयले का उत्पादन 67.65 मीट्रिक टन हुआ है। जबकि बीते वित्त वर्ष अगस्त माह में 59.95 मिट्रिक टन कोयले का उत्पादन हुआ था।
कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) के कोयला उत्पादन में 13.21 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। 2022 के अगस्त माह में 46.17 एमटी कोयले का उत्पादन हुआ था। जबकि अगस्त 2023 में कोयला उत्पादन 52.27 एमटी हुआ है। वर्तमान वित्त वर्ष में अबतक कुल कोयला उत्पादन 349.01 एमटी हुआ है। जबकि बीते वर्ष इस अवधि के दौरान 316.27 एमटी कोयला उत्पादन हुआ था।
इसके साथ ही कोयले के डिस्पैच में भी वृद्धि देखी जा रही है। अगस्त 2023 में 74.45 एमटी कोयला का डिस्पैच हुआ है। अगस्त 2022 में 64.83 एमटी कोयले का डिस्पैच हुआ था। डिस्पैच में 14.83 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज हुई है।
बात कोल इंडिया लिमिटेड की करें तो बीते वर्ष अगस्त माह में 51.06 एमटी कोयले का डिस्पैच हुआ था। जो इस वर्ष 14.53 प्रतिशत की वृद्धि के साथ बढ़कर 58.48 एमटी हुआ है।
वहीं वर्तमान वित्त वर्ष में अबतक कुल कोयला डिस्पैच 378.29 एमटी हुआ है। जबकि बीते वित्त वर्ष में इस अवधि के दौरान 346.72 एमटी कोयले का डिस्पैच हुआ था।
