Jindal Steel and Power: जेएसपी के गारे पाल्मा कोयला खदान में उत्पादन शुरूJindal steel and power plant raipur

Jindal Steel and Power : छत्तीसगढ़ स्थित गारे पाल्मा IV/6 कोयला खदान से कोयले का उत्पादन शुरू हो गया है। इस खदान से निकाला गया कोयला जेएसपी के रायगढ़ स्टील प्लांट में भेजा जा रहा है। जेएसपी प्रबंधन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी इसकी जानकारी साझा की है।

Jindal Steel and Power : स्टील उत्पादन 36 लाख टन से बढ़ाकर 96 लाख टन करने का है लक्ष्य

बताया जाता है कि jindal Steel and Power रायगढ़ प्लांट  की मौजूदा स्टील उत्पादन क्षमता 36 लाख टनप्रतिवर्ष है। जिसे बढ़ाकर 96 लाख टन करने का प्रस्ताव है। इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए कच्चा माल सुलभ कराने में गारे पाल्मा IV/6 कोयला खदान की महत्वपूर्ण भूमिका होगी।

यह भी पढे़ं – झारखंड में 152 बीडीओ की हुई ट्रांसफर-पोस्टिंग, यह देखें पूरी लिस्ट

आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में बढ़े योगदान : बिमलेंद्र

जिंदल स्टील एंड पावर  के प्रबंध निदेशक बिमलेंद्र झा का कहना है कि रायगढ़ स्टील प्लांट का प्रस्तावित विस्तार आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान करेगा। क्योंकि यहां स्वदेशी कोयले का उपयोग कर देश की स्टील उत्पादन क्षमता को और बढ़ाया जाएगा। हमारी प्राथमिकता आंतरिक संसाधनों से ही रायगढ़ प्लांट का विस्तार करना है।जिससे हमारी बैलेंस शीट मजबूत बनी रहे।

 

 

By Admin

error: Content is protected !!