ख़बरसेल.कॉम
अक्षय कुमार की आनेवाली फिल्म ‘रक्षाबंधन’ 11 अगस्त 2022 को रक्षाबंधन के दिन रिलीज होगी। आनंद एल राय द्वारा निर्देशित इस फिल्म का ट्रेलर 21 जून को रिलीज किया जा रहा है। फिल्म कॉमेडी-ड्रामा बताई जा रही है।
जैसा की नाम से प्रतीत हो रहा है फिल्म भाई-बहन के भावनात्मक रिश्ते पर आधारित होगी। फिल्म में अक्षय कुमार और भूमि पेडनकर के अलावा कई नये कलाकार हैं। संगीत हिमेश रेशमिया ने दिया है।
बताते चलें कि 11 अगस्त को ‘रक्षाबंधन’ फिल्म के साथ आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ का क्लैश होगा। आमिर खान की फिल्म हॉलीवुड एक्टर टॉम हैंक की फिल्म ‘फोरेस्ट गंप’ की हिंदी रिमेक मानी जा रही है।
देखना यह होगा कि लंबे समय से सुर्खियों में बनी हुई आमिर खान की ‘लाल सिंह चड्ढा’ और अक्षय कुमार की ‘रक्षाबंधन’ में से कौन सी फिल्म दर्शकों को ज्यादा पसंद आती है।