चतरा : उपायुक्त अबु इमरान के निर्देशानुसार मुहर्रम पर्व को लेकर सदर अनुमंडल पदाधिकारी मुमताज अंसारी और एसडीपीओ चतरा अविनाश कुमार के नेतृत्व में जिले के विधि ब्यवस्था और शांति कायम करने के लिए लगभग डेढ़ सौ पुलिस के जवानों और एन्टी राइट कंट्रोल टीम के साथ चतरा शहर के विभिन्न सड़को एवं गली मोहल्ले में फ्लैग मार्च किया गया।अनुमंडल पदाधिकारी ने जिले वासियों से अपील करते हुए कहा कि आपसी भाईचारा व सौहार्दपूर्ण तरीके से इस पर्व को मनाएं। जिले के विधि व्यवस्था संधारण में जिला प्रशासन का सहयोग करें। सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने से बचें और अफवाहों पर ध्यान ना दें। जिले में विधि व्यवस्था को भंग करने वालों पर जिला प्रशासन द्वारा सख्त कार्रवाई की जाएगी।