रांची : इंडियन माइन वर्कर्स फेडरेशन से संबद्ध ट्रेड यूनियन एटक का 13 वां राष्ट्रीय सम्मेलन 30 और 31 जुलाई को नागपुर स्थित तुली इंटरनेशनल होटल में किया जाएगा। सम्मेलन में झारखंड, बंगाल, उड़ीसा, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, आंध्रप्रदेश, महाराष्ट्र, आसाम, आदि राज्यों से कोयला जगत के लगभग 300 श्रमिक प्रतिनिधि इस राष्ट्रीय सम्मेलन में हिस्सा लेंगे।
सम्मेलन का उद्घाटन महामंत्री अमरजीत कौर करेंगी और बतौर मुख्य अतिथि एटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेंद्र कुमार शिरकत करेंगे। इस दो दिवसीय सम्मेलन में कोयला उद्योग एवं देश की वर्तमान ज्वलनशील मुद्दों पर विचार-विमर्श किया जाएगा, कोयला मज़दूरों के 11 वें वेतन समझौता पर भी गहन चर्चा की जाएगी। वहीं यूनाइटेड कोल् वर्कर्स यूनियन से कुल 50 प्रतिनिधि सम्मेलन में हिस्सा लेंगे, रामगढ़ जिला से माननीय रमेन्द्र कुमार जी, नरेश मंडल, विकास कुमार, बिंध्याचल बेदिया, विनोद मिश्रा, महादेव मांझी, सुदेश प्रसाद, राजेन्द्र प्रसाद सिह, पप्पू कुमार, जेपीएन सिन्हा भाग लेंगे। इसकी जानकारी यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन के केंद्रीय सचिव नरेश मंडल ने दी है।