चतरा : उपायुक्त अबु इमरान ने प्रतापपुर के सुदूरवर्ती क्षेत्र  हिन्दिया कला पहुंच वहां रह रहे बिरहोर जनजाति के लोगों से मुलाकात की। उपायुक्त ने उनकी समस्याओं से रूबरू हुये। इस दौरान उपायुक्त ने वहां निवास करने वाले बैगा बिरहोर के दिव्यांग जनों के बीच व्हील चेयर व अन्य लोगो के बीच साड़ी, धोती, दीदी बाड़ी के लिए बीज का वितरण किया। वहीं बच्चों के बीच बिस्कुट समेत अन्य का वितरण किया गया। उपायुक्त ने गांव में मौजूद सरकारी विद्यालय और आंगनबाडी केंद्र का भी निरीक्षण कर कई जानकारियां ली। साथ ही उन्होंने मौके पर उपस्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी मुरली यादव को क्षेत्र में स्वास्थय केन्द्र व स्ट्रीट लाईट अधिष्ठापन को लेकर अग्रेतर कार्रवाई करने हेतु आवश्यक निर्देश दिए।

बताया जाता है कि वर्ष 2008 में 9 बिरहोर लोगों की मृत्यु हुई थी। भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो इसे देखते हुए उपायुक्त ने हिंदिया कला पहुंच कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान मौके पर जिला भू अर्जन पदाधिकारी गौरांग महतो, प्रखंड विकास पदाधिकारी मुरली यादव, अंचल अधिकारी जुल्फिकार अंसारी, प्रमुख स्मिता प्रकाश सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी, रोजगार सेवक, पंचायत सेवक सहित कई अन्य संबंधित उपस्थित थे।

By Admin

error: Content is protected !!