रांची : जिला अंतर्गत तमाड़ प्रखण्ड के घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र ई कंपनी डूंगीरडीह में सामाजिक जनकल्याण कार्यक्रम के तहत 26वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल और दर्पण सेवा संस्था बुंडू के संयुक्त तत्वधान में 15 दिवसीय मधुमक्खी पालन प्रशिक्षण का समापन किया गया। मौके पर डिप्टी कमाण्डेन्ट विजयेंद्र कुमार ने कहा कि इस तरह का अलग-अलग प्रकार के प्रशिक्षण हर वर्ष 26वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के विभिन्न कंपनियों में कराया जाता है।
प्रशिक्षण कराने का हमारा उद्देश्य होता है कि लोग स्वरोजगार से जुड़ें और मेहनत ईमानदारी से काम करके एक सम्मानजनक जीवन व्यतीत करें और किसी के बहकावे में आकर गलत राह में ना जाएँ। मधुमक्खी पालन के माध्यम से अपने खेती में भी दुगुना मुनाफा कमा सकते हैं और साथ ही साथ एक स्थायी आय का स्रोत बनाकर अपने परिवार का अच्छी तरह से भरण पोषण कर सकते हैं। दर्पण सेवा संस्था के द्वारा सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र और मधुमक्खी पालन हेतु बॉक्स भी दिया गया। मौके पर संस्था के अध्यक्ष मनोज कुमार, सचिव मंतोष कुमार, प्रशिक्षक सुशिलानंद महाराज, राजेश कुमार सिन्हा, सहायक कमाण्डेन्ट सिद्धार्थ सिंह, विशु दास सहित अन्य सशस्त्र सीमा बल के जवान मौजूद थे।