लोहरा समाज के लोगों के हर कदम पर हूं साथ : प्रकाश राम
बारियातू (लातेहार) : लोहरदगा सभा सह मिलन समारोह का आयोजन खेल स्टेडियम में प्रवीण लोहरा की अध्यक्षता में हुई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व विधायक प्रकाश राम उपस्थित रहे। सभा में समाज के लोगों के अधिकार और समस्याओं पर वक्ताओं ने अपने अपने विचार रखे। सभा को संबोधित बोधित करते हुए जिला उपाध्यक्ष राजमोहन लोहरा ने कहा की झारखण्ड मे सत लोहार और ढक लोहरा, दो तरह के लोहरा व लोहार जाति के लोग निवास करते हैं। सत लोहार ओबीसी श्रेणी मे आते हैं तो ढक लोहार अनुसूचित जनजाति मे आते हैं। जबकि खतियान मे लिपिकीय गड़बड़ी के कारण आदिवासी लोहरा समाज लम्बे समय से परेशान हैं। पिछले शीतकालीन सत्र मे स्थायी समाधान के लिए नियमवन पारित भी हो गया था। परन्तु उच्चन्यायलय द्वारा ओबीसी श्रेणी मे आने वाले को ओबीसी मे ही रखा गया। यह सत्य है लेकिन जबसे विद्यालय से जाति प्रमाण पत्र बनने का कार्य प्रारम्भ की गई तबसे खामियाजा हमलोग आदिवासी लोहरा समाज के लोग भुगत रहें हैं। इसके पूर्व ग्रामसभा के माध्यम से लातेहार जिला के आदिवासी लोहरा जाति का जनगणना कर विभाग को सौपा भी गया है. बीच मे पत्रांक 155 के आलोक मे ग्राम सभा के माध्यम से जाति प्रमाण पत्र भी निर्गत किया जा रहा था। इधर फिर समस्या आ रही है। वहीं पूर्व विधायक सह भाजपा नेता प्रकाश राम ने उपस्थित लोहरा समुदाय के महिला पुरुषों को सम्बोधित करते हुए कहा की लोहरा जनजाति समुदाय के साथ हमेशा हूं। यदि हमारी सरकार बन गयी और मैं विधायक रहा तो वादा करता हूं की लोहरा समुदाय के लोगों के समस्याओं का स्थायी समाधान निश्चित रूप से कराउंगा।
सभा को लवकुश सिंह,देवनंदन प्रसाद, महेंद्र प्रसाद सहित कई लोगों ने भी सम्बोधित किया। मंच का संचालन राजू रामवृक्ष लोहरा ने की। मौके पर राकेश लोहरा, नरेश लोहरा, सिनु लोहरा, राजेश लोहरा, कृष्णा लोहरा, धीरजू लोहरा, अमिता लोहरा, गंगा देवी, सुष्मिता लोहरा, सुष्मा लोहरा, चरकी लोहरा, दिनेश लोहरा, सावना लोहरा सहित काफ़ी संख्या मे लोहरा आदिवासी के महिला पुरुष मौजूद थे।