बारियातू (लातेहार ) : टीओपी क्षेत्र अंतर्गत गोनिय स्थित प्रज्ञा केंद्र में दिनदहाड़े दो लाख बीस हजार नगद की लूट हुई है। प्रज्ञा केंद्र संचालक बिरजू कुमार पिता धनेश्वर साव ने जानकारी देते हुए बताया कि मैं बारियातू झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक शाखा से सीएसपी लेकर काम कर रहा हूं। प्रतिदिन की भांति शनिवार सुबह 9 बजे के आसपास मैं अपने घर जबड़ा कुटी से गोनिया पहुंचा। गोनिया पहुंचते ही मैं अपने प्रज्ञा केंद्र का दरवाजा खोला और अंदर जाकर बैठ गया। उसी क्रम में नीले रंग की अपाची बाइक पर तीन अज्ञात व्यक्ति मुंह में मास्क लगाए हुए पहुंचे और पैसा निकासी के बात पूछने लगे। एक व्यक्ति बाइक में ही स्टार्ट कर बैठे रहा व दो व्यक्ति मेरे केंद्र में पहुंचे। पैसा निकासी के नाम पर मोबाइल में आधार कार्ड होने की बात कहकर एक अपराधी ने रिवाल्वर निकालकर मेरे कनपटी में सटा दिया । दूसरा मेरे केंद्र में रखे दो लाख 20हजार नगद निकाल लिया। दोनों दौड़ते हुए बाइक बैठ गये । पुनः दौड़कर बैठा और तीनों एक साथ फरार हो गए। आसपास के ग्रामीणों ने भी तीनों अपराधियों को दौड़ते हुए देखा। घटना की सूचना मिलते ही बालूमाथ थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद टीओपी प्रभारी कुंदन कुमार सदल बल के साथ पहुंचे और मामले की जानकारी ली।। अपराधियों को धर पकड़ के लिए सघन छापामारी अभियान तेज कर दी है.