उपायुक्त के निर्देश पर समाहरणालय परिसर में थैलेसीमिया मरीजों के लिए लगा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर

चतरा : जिले में रक्त की उपलब्धता को बनाए रखने हेतु उपायुक्त अबु इमरान के निर्देश पर समाहरणालय परिसर में शनिवार को स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । उपायुक्त अबु इमरान ने स्वैच्छिक रक्तदान कर शिविर का उद्घाटन किया गया। शिविर में  चतरा पुलिस प्रशासन, जिला शिक्षक संघ, ताइक्वांडो एसोसिएशन, जिला फुटबॉल एसोसिएशन, सरकारी कर्मचारियों सहित आम नागरिकों ने बढ़-चढ़ कर इस स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में भाग लिया गया।

उपायुक्त ने शिविर में रक्तदान करने के पश्चात रक्त आधान सेवाओं एवं थैलेसीमिया, सिक्कल सेल, ल्यूकेमिया, ब्लड कैंसर से पीड़ित  मरीजों के जीवन की गुणवत्ता को बेहतर बनाने के लिए निम्न महत्वपूर्ण निर्देश दिए। इसके साथ उन्होंने रक्त केंद्र चतरा में ब्लड कंपोनेंट सेपरेटर की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। जिले के जरूरतमंद नागरिकों को मुफ्त रक्त उपलब्ध कराने, रेड क्रॉस में तकनीकी सहायता, ब्लड मोबाइल वैन,प्रयोगशाला प्रावैधिक, मानव संसाधन समेत जनहित में व्यवस्थाओं को सुदृढ़ बनाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। जिससे जिले में उन्नत तकनीक की सहायता से  रक्त आधान सेवाओं का संचालन सुचारू रूप से हो सके।

मौके पर मुख्य रूप से मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, श्याम नंदन सिंह, रेड क्रॉस सचिव, राजकुमार अग्रवाल, रेड क्रॉस के कोषाध्यक्ष, स्नेह राज, रेड क्रॉस के विभिन्न कर्मी समेत अन्य नागरिक उपस्थित थे।

 

यह भी पढ़ें

By Admin

error: Content is protected !!