शव अलखडीहा गांव पहुंचते ही बिलख उठे परिजन
बारियातू (लातेहार)। झांसी (उत्तरप्रदेश) कमाने गए युवक अनिल उरांव की सड़क दुर्घटना में 26 अगस्त को मौत हो गई थी । यूपी से शव साल्वे पंचायत के अलखडीहा पहुंचते ही पत्नी संगीता देवी व परिजनों की चीत्कार से पूरा गांव रो पड़ा। बताया गया कि अनिल उरांव की बाइक दुर्घटना में झांसी यूपी में बीते 26 अगस्त को मौत हो गई थी। अनिल झांसी के लक्ष्मणपुरा स्थित कैलाश स्टोन में फोरमैन का काम करता था और अपने परिवार का भरण पोषण करता था । अभी दस दिन पूर्व ही वह घर से काम करने के लिए गया था। जहां बीते 26 अगस्त को अपने गांव के ही चचरे भाई जगदीश उरांव को बारियातू उसके घर भेजने के लिये टिकट व कुछ सामान खरीदने बाइक यूपी 93 बीडी 1207 से जगदीश के साथ ही बरुआसागर गया हुआ था। जहां वापसी के क्रम में अज्ञात बोलेरो ने टक्कर मार दिया।.जिससे अनिल की माथे में गम्भीर चोट के कारण घटना स्थल में ही मौत हो गई।
जबकि जगदीश को पैर में चोट लगी। कैलाश स्टोन के मालिक ने अनिल के शव को एम्बुलेंस की सहायता से अलखडीहा भिजवाया। इधर अनिल का शव अलखडीहा पहुंचते ही पत्नी संगीता देवी व परिजनों की चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया। अनिल अपने पीछे पत्नी संगीता व दो पुत्र अर्पित उरांव (दो वर्ष) अंश जो अभी मात्र पंद्रह दिन का है, छोड़ गया।