लातेहार : स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार 2021–22 के तहत जिले के चयनित 38 विद्यालयों को प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन नगर भवन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय विधायक, लातेहार  बैद्यनाथ राम, उपायुक्त अबु इमरान और जिला परिषद अध्यक्ष पूनम देवी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
कार्यक्रम में उपस्थित विद्यालय प्रभारियों को संबोधित करते हुए स्थानीय विधायक वैद्यनाथ राम ने कहा कि स्वच्छता के बिना अच्छी शिक्षा की कल्पना करना बेमानी होगी। विद्यालय में पेयजल, शौचालय, हाथ धुलाई इकाई, बच्चों में व्यवहार परिवर्तन को लातेहार जिले से 38 विद्यालयों ने अपनी पहचान बनाई है। आने वाले समय में संख्या और बढ़ेगी।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपायुक्त अबु इमरान ने कहा कि पिछले वर्ष की तुलना में लातेहार से स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार के लिए चयनित विद्यालयों की संख्या तेजी से बढ़ी है। आने वाले समय में शिक्षकों एवं यूनिसेफ टीम के सहयोग से संख्या में और इजाफा होगा। उन्होंने कहा कि लातेहार जिले से राष्ट्रीय स्तर पर विद्यालयों का चयन होना काफी गर्व करने वाली बात है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला शिक्षा पदाधिकारी निर्मला कुमारी बरेलिया ने की। कार्यक्रम में जिला परिषद अध्यक्षा पूनम देवी, जिला परिषद उपाध्यक्षा अनीता देवी, जिला परिषद सदस्य विनोद उरांव, जिला योजना पदाधिकारी संतोष कुमार भगत समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

इन विद्यालयों को मिला पुरस्कार:

संत तेरसा पब्लिक स्कूल महुआडांड़, लातेहार पब्लिक स्कूल,उच्च विद्यालय मुरूप,बालिका उच्च विद्यालय चंदवा, मध्य विद्यालय तुरीसोत,कस्तूरबा गांधी विद्यालय चंदवा, मध्य विद्यालय डुमारो, मध्य विद्यालय होरीलॉग, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय लातेहार,उत्क्रमित मध्य विद्यालय अमवाटीकर,मध्य विद्यालय करकट, सरस्वती विद्या मंदिर लातेहार,जवाहर नवोदय विद्यालय, लातेहार, केंद्रीय विद्यालय लातेहार, राजकीय मध्य विद्यालय मोगर,संत जेवियर अकैडमी लातेहार, प्राथमिक विद्यालय हिसरी, बालिका विद्यालय बरवाडीह, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय बालूमाथ, मनिका,उच्च विद्यालय चीरू,हेरहंज समेत अन्य विद्यालयों को स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार के लिए सम्मानित किया गया।

 

By Admin

error: Content is protected !!