राज्य सरकार ने सीआईडी को सौंपा जांच का जिम्मा
khabarcell.com
हजारीबाग में एनटीपीसी के खिलाफ आंदोलन के दौरान प्रशासन और एनटीपीसी के द्वारा सूबे के पूर्व मंत्री योगेंद्र साव और उनकी पत्नी निर्मला देवी पर किए गये मुकदमे की जांच अब सीआइडी करेंगी। इसे लेकर राज्य सरकार ने सीबीआई को आदेश जारी कर दिया है। बताते चले कि आंदोलन के दौरान प्रशासन की ओर से की गई फायरिंग में तीन ग्रामीणों की जान चली गई थी। जबकि कई घायल हो गये थे। मामले में प्रशासन ने योगेंद्र साव और निर्मला देवी पर मामला दर्ज किया था।
योगेंद्र साव की बेटी बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद अपने माता-पिता को साजिश के तहत फंसाने का आरोप लगाते हुए मामले की निष्पक्ष जांच के लिए विधानसभा के बाहर धरने पर भी बैठ़ी थी। मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव और डीजीपी से आग्रह भी किया था। जांच के आदेश पर अंबा प्रसाद ने खुशी जतायी है।