रामगढ़: गोला थाना अंतर्गत घाघरा टोला, तोपसार में एक किराना दुकान में अवैध रूप से विदेशी शराब की बिक्री का मामला उजागर हुआ है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर दुकान से 536 बोतल विदेशी शराब जब्त करते हुए दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया है।
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि गोला थाना के घाघरा टोला, तोपसारा निवासी शिवा बेदिया द्वारा अपने किराना दुकान में विदेशी शराब का भंडारण और बिक्री किए जाने की गुप्त सूचना मिली थी। जिसका सत्यापन करते हुए पुलिस ने छापेमारी की। इस दौरान पुलिस को देख शिवा बेदिया (36 वर्ष) भागने लगा जिसे सशस्त्र बलों द्वारा पकड़ लिया गया। पुलिस ने उसकी किराना दुकान और घर में छानबीन की। इस क्रम में कुल 536 बोतल विदेशी शराब बरामद हुआ। शराब की वैधता से संबंधित कागजात मांगे जाने पर शिवा बेदिया कागजात उपलब्ध नहीं कर सका। इस पर पुलिस ने शराब जब्त करते हुए शिवा बेदिया को गिरफ्तार कर लिया।
वहीं पुलिस अधीक्षक ने बरलंगा थाना क्षेत्र में अंतर्राज्यीय चेकनाका पर ऑटो से 96 पीस केन बीयर की बरामदगी और आरोपी ओम पोद्दार की गिरफ्तारी के बावत भी जानकारी दी। दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।