रामगढ़:  उपायुक्त चंदन कुमार ने विधानसभा चुनाव के तहत आदर्श आचार संहिता के अनुपालन के मद्देनजर विभिन्न चेकपोस्ट पर वाहनों की सघन जांच के निर्देश दिए हैं। इस क्रम में सोमवार को बरलंगा थाना अंतर्गत झारखंड-पश्चिम बंगाल के सीमावर्ती डाकागढ़ा में बने अंतर्राज्यीय चेकपोस्ट पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी हरेंद्र मरांडी के नेतृत्व में वाहन जांच के क्रम में ऑटो (JH 24E 0652) से 96 पीस केन बीयर बरामद किया गया। मामले में अभियुक्त ओम पोद्दार को उत्पाद अधिनियम की धारा 47(a), 55 एवं 66 के तहत गिरफ्तार किया गया।

जांच अभियान में बरलंगा थाना प्रभारी अनंत कुमार सिंह, सअनि अरविंद कुमार सिंह, उत्पाद अवर निरीक्षक कांग्रेश कुमार, उत्पाद सिपाही उज्ज्वल कच्छप सहित अन्य शामिल थे।

By Admin

error: Content is protected !!